पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि झूठे दावों पर जनता विश्वास नहीं करती है।
भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब बिहार की जनता नौकरी के बदले जमीन नहीं देगी। बिहार की जनता ने एनडीए को वोट करने का मन बना लिया है।
उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन एनडीए की आंधी चल रही है, जिसमें सब उड़ जाएंगे।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि आएगा एनडीए, जीतेगा एनडीए, सरकार बनाएगा एनडीए। झूठ का लिबास ओढ़कर तेजस्वी यादव महागठबंधन के साथ बोल रहे हैं कि हर परिवार को नौकरी देंगे। ये लोग तो हर घर से जमीन लिखवा लेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने लैंड फॉर जॉब का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता नहीं भूली है कि कैसे नौकरी के बदले गरीबों की जमीन छीनी गई। अब बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा कि लोग भूले नहीं हैं और दूध का जला छाछ भी फूंककर पीता है। यह सबने देख लिया है।
उन्होंने इस बात का भरोसा जताया है कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है। नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी के नाम और 20 साल में किए गए विकास कार्य के दम पर एनडीए सरकार बनाने जा रही है, इसमें किसी भी तरह से किसी को शंका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को पता है कि उनकी सरकार नहीं आएगी, इसीलिए अभी से भ्रम पैदा कर रहे हैं कि नौकरी देंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि एनडीए की सरकार आने वाली है और वोट अपील का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हम वोट सभी से मांगते हैं। जो वोट देते हैं, उसका भी भला, जो नहीं देते हैं, वह आशीर्वाद दें ताकि हम सरकार बनाकर उसका भी भला कर सकें।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम