नवसारी में नए ड्रेनेज और जलापूर्ति नेटवर्क से पेयजल और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से मिलेगी राहत

नवसारी में नए ड्रेनेज और जलापूर्ति नेटवर्क से पेयजल और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से मिलेगी राहत

गांधीनगर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार शहरीकरण को गति देने के साथ-साथ नागरिकों के ईज ऑफ लिविंग यानी जीवन सुगमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार शहरों के विस्तार के साथ ही नए शामिल होने वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति, ड्रेनेज पाइपलाइन, सड़क एवं स्वच्छता जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है।

इसके अंतर्गत हाल ही में नवसारी महानगर पालिका ने 112 करोड़ रुपए की जलापूर्ति और ड्रेनेज परियोजना कार्यान्वित की है।

उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी, 2025 को नवसारी महानगर पालिका का गठन किया गया था, जिसमें पहले के नवसारी विजलपोर नगर पालिका क्षेत्र के साथ 4 निकटवर्ती गांवों एरु, धारागीरी, दांतेज और हांसापोर को शामिल किया गया। शहर के इन बाहरी इलाकों में शुद्ध पेयजल और ड्रेनेज की लाइनों के अभाव के कारण पीने के पानी और ड्रेनेज की गंभीर समस्या थी। इन समस्याओं के स्थायी हल के लिए नवसारी महानगर पालिका द्वारा इन क्षेत्रों में लगभग 112 करोड़ रुपए की लागत से एक नया जलापूर्ति और ड्रेनेज नेटवर्क बनाया जा रहा है।

इस परियोजना के अंतर्गत महानगर पालिका द्वारा चरणबद्ध तरीके से नई पानी और ड्रेनेज की पाइपलाइनें, ओवरहेड टंकी और भूमिगत सम्प, ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे 25,000 से अधिक स्थानीय नागरिकों को पेयजल और गंदे पानी की निकासी की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। विशेषकर, बच्चों में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का भी अंत आएगा।

नवसारी में जलापूर्ति और नया ड्रेनेज नेटवर्क केवल ढांचागत सुविधाओं में ही सुधार नहीं करेगा, बल्कि यह शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा। नवसारी मनपा क्षेत्र में शामिल किए गए चार गांवों में सड़क, लाइट, ड्रेनेज और पानी के नए नेटवर्क के अलावा उद्यान और तालाबों का विकास कर विहार धाम का निर्माण, सिविक सेंटर और सफाई के लिए डस्टबिन वितरण का भी आयोजन किया जा रहा है।

नवसारी महानगरपालिका के आयुक्त देव चौधरी ने इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए साल में नवसारी महानगर पालिका शहर में बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसमें ड्रेनेज, सड़कें, स्टॉर्म वाटर और पानी की व्यवस्थाएं शामिल हैं। इसी उद्देश्य से शहर में शामिल किए गए चार गांवों में ड्रेनेज, पानी और स्टॉर्म वाटर का समग्र नेटवर्क बिछाने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में इन चार गांवों में ड्रेनेज और जलापूर्ति का काम किया जाएगा। यह परियोजना निर्धारित समयरेखा के अनुसार क्रियान्वित की जा रही है, जिससे लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी और उनकी सुख-सुविधा में वृद्धि होगी।

वर्ष 2005 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने पहली बार ‘शहरी विकास वर्ष’ मनाने की शुरुआत की थी और शहरी विकास के प्रयासों को और मजबूत करने के लिए विभिन्न पहलें शुरू की थीं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इस विकास यात्रा को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यही कारण है कि उन्होंने 20 वर्ष बाद, 2025 को एक बार फिर ‘शहरी विकास वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

--आईएएनएस

एसके/एएस