भरतपुर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का आभार जताया।
युवाओं ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि वह नौकरी के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी और वह परिवार का सहारा बनेंगे।
भरतपुर निवासी रवि शर्मा ने बताया कि उन्हें पशु परिसर में नियुक्ति मिली है और आज उन्हें नियुक्ति पत्र और शुभकामनाएं जो दी गई है उन्हें बेहद खुश लग रहा है और सरकार अच्छा काम कर रही है। बेरोजगार लोग थे उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया है हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते है।
धर्मवीर ने बताया कि उन्हें नियुक्ति एलडीसी के पद के रूप में मिली है और आज उन्हें शुभकामनाएं और नियुक्ति पत्र जो मिला है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह बेहद खुश हैं। सरकार के द्वारा उन्हें रोजगार प्रदान किया गया है, इसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
सोनिया ने बताया कि उसे पशु परिसर के पद पर नियुक्ति मिली है और वह लंबे समय से तैयारी कर रही थी। लेकिन सरकार की इस भर्ती में उन्हें मौका मिला है। उन्हें रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सरकार के इस फैसले से वे बेहद खुश हैं। उम्मीद करते हैं कि सरकार इसी तरह लोगों को रोजगार देती रहे। इस सरकार में फर्जीवाड़ा नहीं हो रहा है।
लाभार्थी रवि शर्मा ने बताया कि पशु परिसर में नौकरी मिलने से बहुत खुशी मिली। मैं काफी समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था, सरकार की बढ़िया व्यवस्था है। रोजगार मेले में सभी को नौकरी मिल रही है।
--आईएएनएस
एएसएच/डीएससी