जवाहरलाल नेहरू पोर्ट की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता बढ़कर 10 मिलियन हुई: केंद्रीय मंत्री

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता बढ़कर 10 मिलियन हुई: केंद्रीय मंत्री

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू पोर्ट की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता बढ़कर 10 मिलियन पहुंच गई है। यह पहली बार है, जब देश के किसी पोर्ट ने यह क्षमता हासिल की है।

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (जेएनपीए) के 36वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की कुल कंटेनर हैंडलिंग का 40 प्रतिशत यह पोर्ट संभालता है।

सोनोवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने मंत्रालय को सभी वर्टिकल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस कारण से आज मंत्रालय हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्री ने जेएनपीए की इस उपलब्धि पर पोर्ट से जुड़े प्राइवेट प्लेयर्स और महाराष्ट्र के लोगों का योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने आगे कहा कि देश के पोर्ट्स का राउंड टाइम घट कर रहा है और कार्गो हैंडलिंग क्षमता में इजाफा हो रहा है। इससे देश अगले 25 वर्षों में दुनिया के लीडिंग मेरीटाइम नेशन बनने के लिए तैयार है।

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, मेरीटाइम सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है और शिप बिल्डिंग, शिप रिपेयर और शिप रीसाइक्लिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सोनोवाल के मुताबिक, देश ने अंतर्देशीय जलमार्ग में बीते एक दशक में काफी काम किया है और अंतर्देशीय जलमार्गों से कार्गो हैंडलिंग अब बढ़कर 145 मिलियन टन हो गई है, जो कि 2014 में 18 मिलियन टन थी।

इससे पहले सरकार ने बताया था कि देश के प्रमुख पोर्ट्स ने कार्गो हैंडलिंग क्षमता वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर रिकॉर्ड 855 मिलियन टन हो गई है जो वित्त वर्ष 2024 में 819 मिलियन टन के इसी आंकड़े की तुलना में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने कहा कि यातायात में वृद्धि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में उच्च कंटेनर थ्रूपुट, फर्टिलाइजर कार्गो हैंडलिंग, पीओएल (पेट्रोलियम, ऑयल एंड लुब्रिकेंट्स) और विविध वस्तुओं की हैंडलिंग के कारण हुई, जिनमें क्रमश: 10 प्रतिशत, 13 प्रतिशत, 3 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

--आईएएनएस

एबीएस/