नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद मंगलवार को सुबह के कारोबार में भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला।
ट्राइडेंट, वेलस्पन, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड जैसी कपड़ा कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी आई।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयरों में 7.4 फीसदी और वेलस्पन लिविंग के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी आई।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त, 2025 से हम बांग्लादेश से अमेरिका में भेजे जाने वाले सभी बांग्लादेशी उत्पादों पर केवल 35 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, जो सभी सेक्टोरल टैरिफ से अलग होगा।
ट्रंप ने पत्र में लिखा, "कृपया समझें कि 35 प्रतिशत टैरिफ आपके देश के साथ हमारे व्यापार घाटे की असमानता को खत्म करने के लिए आवश्यक संख्या से बहुत कम है।"
उन्होंने कहा कि उच्च टैरिफ से बचने के लिए ट्रांसशिप किए गए सामान उस उच्च टैरिफ के अधीन होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी कारण से बांग्लादेश अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करता है तो वह जो भी संख्या बढ़ाना चाहेगा, उसे 35 प्रतिशत में जोड़ दिया जाएगा।
ट्रंप ने कहा, "कृपया समझें कि ये टैरिफ बांग्लादेश की कई वर्षों की टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियों और व्यापार बाधाओं को ठीक करने के लिए आवश्यक हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ इन अस्थिर व्यापार घाटे का कारण बन रहे हैं। यह घाटा हमारी अर्थव्यवस्था और वास्तव में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर बांग्लादेश अमेरिका के लिए अपने क्लोज्ड ट्रेडिंग मार्केट को खोलना चाहता है और अपनी टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियों और व्यापार बाधाओं को खत्म करना चाहता है तो हम शायद इस पत्र को लेकर एडजस्टमेंट पर विचार करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आपके देश के साथ हमारे संबंधों के आधार पर इन टैरिफ को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट बाजार में वियतनाम की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है, जबकि बांग्लादेश की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत है।
ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जबकि 12 अन्य देशों को पत्र मिले हैं, जिसमें बताया गया है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा। भारत को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ बहुत जल्द ट्रेड डील हो सकती है।
--आईएएनएस
एसकेटी/