मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म 'सोनाली केबल' से अपना सफर शुरू करने वाले अभिनेता-डांसर राघव जुयाल अपनी आगामी फिल्म 'किल' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। राघव ने कहा कि इससे उन्हें एक नई पहचान मिली है।
अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए राघव ने कहा, ''फिल्म 'किल' ने मुझे खलनायक के रूप में एक नई पहचान दी है, एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था। यह भूमिका न केवल मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती देती है बल्कि एक कलाकार के रूप में मेरे विकास की आधारशिला भी बन गई है।''
अभिनेता ने आगे कहा, ''फिल्म 'सोनाली केबल' में मेरे शुरुआती दिनों से लेकर एक डांस रियलिटी शो के मंच की शोभा बढ़ाने और अब एक पूर्णकालिक अभिनेता के जीवन को अपनाने तक की यह यात्रा उल्लेखनीय है। लोग मुझे एक प्यारे अच्छे आदमी के रूप में एक निश्चित तरीके से देखते हैं, जो वास्तव में मैं हूं।''
राघव इस बात से खुश हैं कि निर्माता उन्हें कुछ अलग करने का मौका दे रहे हैं जो उन्होंने पहले नहीं किया है।
फिल्म में लक्ष्य और तान्या मानिकतला भी हैं। करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित, 'किल' अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी