नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। फिनटेक कंपनी मोबिक्विक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 56.03 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को महज 67 लाख रुपए का मामूली नुकसान हुआ था।
वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 55.2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी को 121.5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पहले मोबिक्विक ने वित्त वर्ष 24 में 14 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
मोबिक्विक की ऑपरेशंस से आय चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 1.43 प्रतिशत बढ़कर 267.78 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 264.98 करोड़ रुपए थी।
हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में आय में 0.6 प्रतिशत की कमी आई है।
वार्षिक आधार पर कंपनी की आय में 33.9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 24 में 890.31 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 1,192.49 करोड़ रुपए हो गई।
कंपनी के खर्चों में लगातार वृद्धि जारी है। चौथी तिमाही में कुल खर्च सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 324.28 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 265.70 करोड़ रुपए था।
तिमाही आधार पर खर्च भी तीसरी तिमाही के 317.14 करोड़ रुपए से 2.2 प्रतिशत बढ़ गया। पूरे वर्ष के लिए वित्त वर्ष 25 में खर्च 49 प्रतिशत बढ़कर 1,271.88 करोड़ रुपए हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह 853.09 करोड़ रुपए था।
खर्च का एक बड़ा हिस्सा पेमेंट गेटवे लागत है, जो चौथी तिमाही में 147.05 करोड़ रुपए थी। यह कंपनी के कुल तिमाही व्यय का 45 प्रतिशत से अधिक था।
घाटे में वृद्धि के बावजूद मोबिक्विक ने अपने यूजर्स और मर्चेंट आधार को बढ़ाना जारी रखा। वित्त वर्ष 25 के अंत तक कंपनी के 176.4 मिलियन यूजर्स थे, जिसमें अकेले चौथी तिमाही में 4.4 मिलियन नए ग्राहक जुड़े हैं।
पूरे वर्ष में 20.6 मिलियन नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं।
वन मोबिक्विक सिस्टम्स की कार्यकारी निदेशक, सह-संस्थापक और सीएफओ उपासना टाकू ने कहा कि भुगतान व्यवसाय ने मजबूती दिखाई है, जो सालाना आधार पर तीन गुना बढ़ा है।
--आईएएनएस
एबीएस/