'इंद्री' व्हिस्की निर्माता पिकाडिली एग्रो का चौथी तिमाही में मुनाफा 7.5 प्रतिशत गिरा, आय भी घटी

'इंद्री' व्हिस्की निर्माता पिकाडिली एग्रो का चौथी तिमाही में मुनाफा 7.5 प्रतिशत गिरा, आय भी घटी

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। सिंगल माल्ट व्हिस्की निर्माता कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज ने बुधवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7.49 प्रतिशत घटकर 39.80 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 43.02 करोड़ रुपए पर था।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय 4.55 प्रतिशत घटकर 271.63 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 284.59 करोड़ रुपए थी।

वहीं, कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 3.97 प्रतिशत गिरकर 273.88 करोड़ रुपए हो गई है जो कि पिछले साल समान अवधि में 285.20 करोड़ रुपए थी।

कंपनी की मटेरियल लागत वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 33.94 प्रतिशत बढ़कर 236.39 करोड़ रुपए हो गई है।

वित्तीय लागत दोगुनी से भी अधिक हो गई और यह वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 113.74 प्रतिशत बढ़कर 9.02 करोड़ रुपए हो गई है।

कर्मचारी खर्च 30.07 प्रतिशत बढ़कर 15.31 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, मूल्यह्रास और परिशोधन लागत 23.02 प्रतिशत बढ़कर 4.97 करोड़ रुपए हो गई।

अन्य खर्च भी मामूली रूप से 0.30 प्रतिशत बढ़कर 67.94 करोड़ रुपए हो गया है।

मुनाफे में कमी के बावजूद कंपनी ने अपने प्रदर्शन का श्रेय प्रीमियम शराब ब्रांडों - इंद्री सिंगल माल्ट व्हिस्की और भारत की पहली शुद्ध गन्ने के रस वाली रम कैमिकारा की बढ़ती वैश्विक मांग को दिया।

पिकाडिली एग्रो ने एक बयान में कहा, "दोनों ब्रांडों ने दुनिया भर में भारतीय शराब की छवि को नए सिरे से परिभाषित किया है, साथ ही प्रशंसा अर्जित की है और विभिन्न महाद्वीपों में मजबूत ग्राहक आधार तैयार किया है।"

कंपनी के सीएफओ नटवर अग्रवाल ने कहा कि प्रीमियम आईएमएफएल श्रेणी में ईबीआईटीडीए मार्जिन में लगातार वृद्धि हो रही है जो 18.4 प्रतिशत से बढ़कर 21.4 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कहा, "हम इस सेगमेंट की लंबी अवधि की संभावनाओं को लेकर बेहद आशावादी हैं। हम आक्रामक तरीके से निवेश भी कर रहे हैं, इंद्री में क्षमता विस्तार और छत्तीसगढ़ में एक नई परियोजना पर 500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं, जिसके वित्त वर्ष 26 में चालू होने की उम्मीद है।"

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 6.38 प्रतिशत या 38.45 रुपए गिरकर 563.85 रुपए पर बंद हुआ।

--आईएएनएस

एबीएस/