इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने 11,928 करोड़ रुपए में बेची 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी

इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने 11,928 करोड़ रुपए में बेची 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। इंडिगो एयरलाइन की प्रवर्तक कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में मंगलवार को 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह ब्लॉक डील के जरिए सह-संस्थापक राकेश गंगवाल द्वारा 2.26 करोड़ शेयरों की बिकवाली को माना जा रहा है। इन शेयरों की वैल्यू करीब 11,928 करोड़ रुपए थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लॉक सेल में गंगवाल ने बजट एयरलाइन में 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

गंगवाल ने 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और इस दौरान वह इंडिगो के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक थे।

रिपोर्ट में बताया गया कि इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 5,260 रुपए तय किया गया है, जो कि इसके आखिरी क्लोजिंग प्राइस से 3 प्रतिशत कम है।

इस ब्लॉक डील के बाद इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में गिरावट देखी गई और दोपहर के कारोबार में शेयर करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,308 रुपए पर था।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में इंडिगो का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61.89 प्रतिशत बढ़कर 3,067.5 करोड़ रुपए हो गया है, वित्त वर्ष 24 की समान अवधि में यह 1,894.8 करोड़ रुपए था।

कंपनी की चौथी तिमाही में परिचालन से आय 24.3 प्रतिशत बढ़कर 22,151.9 करोड़ रुपए हो गई, जो एक वर्ष पहले इसी तिमाही में 17,825.3 करोड़ रुपए थी।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीएआर 57.5 प्रतिशत बढ़कर 6,948.2 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी का ईबीआईटीडीएआर मार्जिन बढ़कर 31.4 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 24.8 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में इंडिगो का लोड फैक्टर बढ़कर 87.4 प्रतिशत हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 86.3 प्रतिशत पर था।

पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी का मुनाफा 11.19 प्रतिशत कम होकर 7,258.4 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 8,172.5 करोड़ रुपए था।

--आईएएनएस

एबीएस/