मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली देखने को मिली। बाजार के ज्यादातर सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,951.99 और निफ्टी 203.75 अंक या 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,609.70 पर बंद हुआ।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 294.75 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,324.85 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 45.50 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,503.10 पर था।
निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और इन्फ्रा सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे।
सेंसेक्स पैक में 30 में से 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स थे। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे।
व्यापक बाजार का रुझान मिलाजुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,741 शेयर हरे निशान में, 2,178 शेयर लाल निशान में और 167 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
बाजार के जानकारों ने कहा कि भारत के पीएमआई डेटा में सुधार के बावजूद वैश्विक कारक जैसे ट्रेड डील को लेकर बातचीत और ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के चलते भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.26 पर बंद हुआ।
बाजार की शुरुआत नकारात्मक हुई थी। सुबह करीब 9.26 बजे सेंसेक्स 726.42 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,870.21 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 225.0 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,588.45 पर कारोबार कर रहा था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 21 मई को 2,201.79 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 683.77 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी।
--आईएएनएस
एबीएस/