आईडीएफ ने हमास की कई सुरंगों को नष्ट किया, कई आतंकियों को मार गिराया (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)

इजरायल-गाजा हमला

तेल अवीव, 4 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी समूह की कई भूमिगत सुरंगों को नष्ट कर दिया है और कई आतंकवादियों को मार गिराया है।

सेना ने शनिवार को कहा कि आईडीएफ डिवीजन कमांड 460 ने कई भूमिगत सुरंगों को नष्ट कर दिया। यूनिट के बख्तरबंद कोर और इंटेलिजेंस के साथ आगे बढ़कर हमास के आतंकवादियों को मार गिराया।

आईडीएफ ने यह भी कहा कि यूनिट पर सुरंग के प्रवेश द्वारों से कई बार हमला किया गया था। चूंकि उसके पास उचित और केंद्रित खुफिया जानकारी थी, इसलिए वह सुरंगों को नष्ट कर सकता था और कई आतंकवादियों को मार सकता था। 

डिवीजन के सैनिकों ने उत्तरी गाजा में 15 हमास आतंकवादियों का सामना किया। आईडीएफ के गाजा डिवीजन द्वारा आतंकवादियों की इमारत की मैपिंग की गई और इसने हमास के कई हथियारों को नष्ट कर दिया।

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि आईडीएफ अपनी योजनाओं के अनुसार आगे बढ़ रहा है और गाजा शहर लगभग आईडीएफ सैनिकों और टैंकों से घिरा हुआ है।

--आईएएनएस

एफजेड/एबीएम