हौथी विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में अमेरिकी जहाज पर हमले की ली जिम्मेदारी

हौथी विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में अमेरिकी जहाज पर हमले की ली जिम्मेदारी

सना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। यमन के हौथी समूह ने कहा है कि उन्होंने अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज पर मिसाइलों से हमला किया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर एक बयान में कहा कि हमला "सटीक और प्रत्यक्ष" था।

इससे पहले सोमवार को, यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा था कि अमेरिकी शिपिंग कंपनी के स्वामित्व और संचालन वाले मार्शल आइलैंड्स-ध्वजांकित कंटेनर जहाज जिब्राल्टर ईगल पर स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे मिसाइल से हमला किया गया।

बीबीसी ने मध्य पूर्व (सेंटकॉम) के लिए अमेरिकी सैन्य कमान का हवाला देते हुए बताया कि जहाज को कोई विशेष क्षति नहीं हुई है और अदन की खाड़ी में अपनी यात्रा जारी रखी है।

--आईएएनएस

सीबीटी