मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद निर्देशक प्रशांत वर्मा ने आगामी फिल्म 'जय हनुमान' फ्रेंचाइजी की अगली किस्त की तैयारी शुरू कर दी है।
तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय अभिनीत 'हनुमान' ने अभूतपूर्व सफलता दर्ज की है।
फिल्म एक गांव के साधारण व्यक्ति की कहानी बताती है जो भगवान हनुमान से महाशक्तियां प्राप्त करता है और उनका उपयोग बुराई से लड़ने के लिए करता है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक 139.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह फिल्म दुनिया भर में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। निर्देशक ने अपने अनुयायियों के साथ नई फिल्म की खबर शेयर करने के लिए एक्स का सहारा लिया।
उन्होंने ट्वीट किया, ''दुनिया भर के दर्शकों से 'हनुमान' को मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञता के साथ, मैं खुद से एक वादा कर एक नई यात्रा की दहलीज पर खड़ा हूं। 'जय हनुमान' का प्री प्रोडक्शन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर शुरू हुआ।''
इससे पहले आईएएनएस से बात करते हुए प्रशांत ने कहा, “मेरी ताकत हमारी संस्कृति के बारे में ज्ञान है। इसलिए मैंने सोचा कि हमें अपनी संस्कृति से बाहर एक सुपरहीरो की कहानी लानी चाहिए और फिर 'हनुमान' का विचार आया।''
'जय हनुमान' की तैयारी शुरू होने के साथ ही प्रशांत ने समकालीन सिनेमा के साथ पौराणिक कथाओं का मिश्रण करते हुए, अपनी अनूठी कहानी कहने से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना जारी रखा है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी