हमास ने दो इजरायली महिला बंधकों को किया रिहा (इज़राइल से आईएएनएस)

हमास ने दो इजरायली महिला बंधकों को किया रिहा  (इज़राइल से आईएएनएस)

तेल अवीव, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। हमास ने दो बुजुर्ग इजराइली महिलाओं को रिहा कर दिया है, जिन्हें 7 अक्टूबर को हुए हमलों के दौरान फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने बंधक बना लिया था।

इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) को दो महिलाओं की रिहाई की पुष्टि की, उनकी पहचान नुरिट कूपर (80) और योचेवेद लिफशिट्ज़ (85) के रूप में की गई है।

आईसीआरसी उन्हें राफा सीमा पर ले गई, जहां उन्हें इजराइली अधिकारियों को सौंप दिया गया।

हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक बयान में कहा, "हमने मानवीय और स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रिहा करने का फैसला किया है।

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इज़राइल द्वारा सहमत प्रक्रियाओं के आठ से अधिक उल्लंघनों के बावजूद बंधकों को रिहा कर दिया।

दोनों महिलाओं के पति अभी भी हमास के कब्जे में हैं।

बंधकों की रिहाई के लिए कतर और मिस्र संबंधित पक्षों को बातचीत की मेज पर लाने के लिए प्रयासरत हैं।

--आईएएनएस

सीबीटी