गूगल ने मार्च के आखिरी हाफ मून पर बनाया डूडल

गूगल ने मार्च के आखिरी हाफ मून पर बनाया डूडल

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को मार्च के आखिरी हाफ मून का जश्न इंटरैक्टिव डूडल के साथ मनाया।

गूगल के इस डूडल में एक कार्ड गेम को खेलने का मौका दिया गया है, जो कि लूनर साइकल को लेकर प्लेयर्स के ज्ञान को परखता है।

गूगल के इस डूडल गेम में प्लेयर्स का सामना चांद से है। पॉइंट्स पाने के लिए प्लेयर्स को लूनर साइकल के अलग-अलग फेज को मैच करने की जरूरत होगी।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "यह इंटरैक्टिव डूडल मार्च के आखिरी हाफ मून का जश्न मनाता है। यह मंथली रिकरिंग कार्ड गेम आपको लूनर साइकल को लेकर आपकी समझ और जानकारियों को परखने के लिए चांद के खिलाफ खेलने के लिए इनवाइट करता है।"

गूगल ने आगे लिखा, "कार्ड गेम में शामिल हों, जहां प्लेयर्स को पॉइंट्स अर्न करने के लिए मार्च हाफ मून के खिलाफ लूनर साइकल के फेज को कनेक्ट करना होगा।"

इस गेम में जीतने पर यूनिक रिवार्ड्स मिलेंगे, जो कि प्लेयर्स के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाते हैं।

गूगल डूडल गेम लूनर साइकल के नेचुरल साइकल से जुड़ा है। गेम में प्लेयर्स को अलग-अलग लेवल के साथ आगे बढ़ने के लिए चुनौती दी जाती है। साथ ही चार नए वाइल्ड कार्ड की सुविधा भी मिलती है।

गेम में ऐसे प्लेयर्स जो चुनौतियों को पूरा करने में सफल रहते हैं वे अपने हाई स्कोर को शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी लूनर की जानकारियों वाले इस गेम को खेलने का चैलेंज दे सकते हैं।

14 मार्च का दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण, जिसे कि ब्लड मून कहा जाता है, के नाम रहा। इस दिन चांद अपने ग्रहण के दौरान लाल रंग का दिखाई दिया यह अपने आखिरी तिमाही चरण में रहते हुए आधा प्रकाशमान दिखा।

मार्च में एक और खगोलीय घटना स्प्रिंग इक्वीनॉक्स (वसंत विषुव) होगी। इस दिन दिन और रात की लंबाई समान होगी। 20 मार्च को होने वाला विषुव उत्तरी गोलार्ध में सबसे छोटे दिन की लंबाई वाला दिन होता है और दक्षिणी गोलार्ध में, यह सबसे लंबा दिन होता है।

--आईएएनएस

एसकेटी/केआर