मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 17' के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ एक सप्ताह बचा है, लेकिन घर के सदस्यों को अभी भी कुछ कठिन सवालों के जवाब देकर अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा।
बिग बॉस के घर में घरवाले मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आएंगे। प्रतियोगियों को उनके कुछ कड़क सवालों के जवाब देने होंगे।
चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में मुनव्वर से पूछताछ होती दिख रही है।
एक रिपोर्टर पूछते है, "जिस हिसाब से आपकी निजी जिंदगी बाहर आई, आपको ये नहीं लग रहा मुन्ना बदनाम हुआ बिग बॉस के लिए।"
जिस पर मुनव्वर जवाब देते हैं, "बिग बॉस ने इस बार मोहल्ले में तीन मकान बसाए... और मेरे एक दो उजाड़ दिए।"
दूसरे ने पूछा, “आपकी जिंदगी में जो रिश्ते है वो इतने हल्के क्यों है… शो में भी आप लड़कियों का इस्तेमाल कर आगे बढ़े हैं।''
जिस पर विक्की जैन ने तंज भरा जवाब दिया, "देश का सवाल था शायद।"
आखिरी फ्रेम में मुनव्वर दिखाई देते है जो है, जो हैरान रह जाते है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी