'बिग बॉस 17': बेघर हुईं ईशा मालवीय, तो फूट-फूटकर रोने लगे अभिषेक कुमार

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ईशा मालवीय के 'बिग बॉस 17' से बाहर निकलने के बाद, उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड व कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार फूट-फूट कर रोने लगे।

शो के होस्ट सलमान खान ने एविक्शन के लिए जैसे ही ईशा का नाम लिया, हर कोई हैरान रह गया।

जाने से पहले ईशा ने सभी का शुक्रिया अदा किया और इमोशनल हो गईं। जब ईशा घर वालों से मिलने गईं तो अभिषेक रोने लगे। मुनव्वर फारुकी ने अभिषेक को दिलासा देने की कोशिश की।

मुनव्वर को यह कहते हुए सुना गया:, ''रो मत भाई, जाने दे उसको। आखिरी बार मिल रहा है इसलिए रो रहा है क्या। मिलेगी बाहर पार्टी में।''

हालांकि अभिषेक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें इतना बुरा क्यों लग रहा है।

जाने से पहले ईशा ने अभिषेक से हर बात के लिए माफी मांगी।

ईशा ने अभिषेक से कहा, ''मैं हर चीज के लिए माफी मांगती हूं। अब हमारा चैप्टर यही क्लोज होता है। अब तुझे बुरा नहीं बोलूंगी, तू भी मत बोलना।''

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी