हांगझोऊ, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। सौरव घोषाल ने इंचियोन 2014 के बाद पुरुष एकल में अपना दूसरा रजत पदक जीता। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में वो मलेशियाई इयान योव एनजी से 1-3 से हार गए।
पहले गेम में सौरव घोषाल ने ज़बरदस्त शुरुआत की लेकिन उसके बाद वो अपनी लय खो बैठे और दूसरे गेम में करीबी अंतर से पिछड़ गए जिसके बाद वो गेम में वापसी नहीं कर पाए।
मैच की अंतिम स्कोरलाइन 11-9, 9-11, 5-11, 7-11 रही। यह सौरव का कुल मिलाकर एशियाई खेलों का 9वां पदक है।
--आईएएनएस
एएमजे/आरआर