ओमान से स्वदेश रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी: डिप्टी पीएम सईद गले मिले, 'नमस्ते' कर दी विदाई

PM MOdi returns

मस्कट, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान से भारत के लिए रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री, सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद उन्हें विदा करने पहुंचे।

दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को परिलक्षित करती गर्मजोशी स्पष्ट दिखी। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले लगाया। इस दौरान ओमान के उप प्रधानमंत्री को पारंपरिक भारतीय अभिवादन नमस्ते करते हुए भी देखा गया, जबकि पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर विदा ली।

प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा कर स्वदेश लौट रहे हैं। यहां उन्हें ओमान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। उन्हें सुल्तान हैथम बिन तारिक ने ऑर्डर ऑफ ओमान से सम्मानित किया।

सुल्तान कबूस बिन सईद ने 1970 में ऑर्डर ऑफ ओमान की शुरुआत की थी। अब तक ये चुनिंदा वैश्विक नेताओं—जिनमें महारानी एलिजाबेथ, महारानी मैक्सिमा, सम्राट अकिहितो, नेल्सन मंडेला और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला शामिल हैं—को सार्वजनिक जीवन और द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है।

पीएम मोदी को दिया गया ये 29वां ऐसा ग्लोबल सम्मान है।

इससे पहले दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की। भारत और ओमान के बीच व्यापार समझौते हुए।

समझौते से भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स जैसे सेक्टर्स को सीधा फायदा होगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "आज हम एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं, जिसकी गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी। व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता यानी सीईपीए 21वीं सदी में हमें नया भरोसा और नई ऊर्जा देगा। यह हमारे साझा भविष्य का खाका है। इससे हमारे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, निवेश को नया आत्मविश्वास मिलेगा और हर क्षेत्र में नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे।"

पीएम मोदी बुधवार शाम मस्कट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सुल्तान के भाई सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने मोदी का स्वागत किया। दोनों नेताओं की औपचारिक बातचीत भी हुई थी। रात में सईद ने पीएम मोदी के लिए भोज का आयोजन भी किया था।

--आईएएनएस

केआर/