मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। टीवी जगत के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी पर नए साल के मौके पर दुखों का पहाड़ टूटा। नेहा के पिता राकेश चंद्र स्वामी का 1 जनवरी को निधन हो गया। इस कड़ी में अर्जुन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ससुर को भावुक श्रद्धांजलि दी।
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ससुर के साथ बिताए कुछ यादगार पलों को साझा किया और कहा कि वह उनकी सलाह और समझदारी भरे शब्दों को हमेशा याद रखेंगे रहेंगे। उन्होंने नेहा और बेटे आयान का ध्यान रखने का वादा भी किया।
अर्जुन ने लिखा, ''ओम शांति पापा। आपकी बातें और सीख हमेशा हमारे साथ रहेंगी। नेहा और अयान का पूरा ध्यान रखूंगा। चिंता मत करना।''
अर्जुन के ससुर की अंतिम यात्रा में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार भी पहुंचे थे। रवि दुबे, अंकिता लोखंडे, उनके पति विक्की जैन, कनिका मान, आमिर अली, सना मकबूल, रिद्धिमा पंडित, मौनी रॉय और निया शर्मा जैसी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट के जरिए अभिनेता को ढांढस बांधते नजर आए।
बता दें कि अर्जुन, नेहा और उनका बेटा आयान नए साल की छुट्टियां मनाने दुबई गए थे, लेकिन इस दौरान पिता की तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें भारत लौटना पड़ा।
पिछले साल, फादर्स डे के मौके पर, नेहा ने अपने पिता के लिए बेहद प्यार भरा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरे डैडी को फादर्स डे की शुभकामनाएं। आपने परिवार से हमेशा प्यार दिया, बेहतरीन नेतृत्व किया और सुरक्षा प्रदान की। अर्जुन ने आपसे, आपकी ताकत, आपका धैर्य, और एक अच्छे पिता का गुण सीखा है। एक पिता का प्यार एक परिवार की नींव होता है, और आपके प्यार ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं। हर पिता को आपके जैसा बनने की कोशिश करनी चाहिए, अर्जुन के लिए ऐसा उदाहरण बनने के लिए धन्यवाद। लव यू डैडी।"
--आईएएनएस
पीके/एएस