‘मन की बात’: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले, यह जनता से संवाद का उत्सव है

‘मन की बात’: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले, यह जनता से संवाद का उत्सव है

गुवाहाटी, 26 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को रविवार को असम के गुवाहाटी के पमाही क्षेत्र के बूथ संख्या 30 पर सुना गया। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं। 'मन की बात' न केवल एक कार्यक्रम है, बल्कि यह समाज को जोड़ने वाला एक जनआंदोलन बन गया है। असम में यह कार्यक्रम लगभग 26,000 मतदान केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भागीदारी से सुना जाता है।”

उन्होंने बताया कि मन की बात सुनने वालों की संख्या के मामले में असम पूरे भारत में चौथे स्थान पर है। सरमा ने कहा कि रविवार को भी मैंने भी लोगों के साथ यह कार्यक्रम सुना और उनके साथ उनकी कुछ स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री के शब्द हमेशा प्रेरणा देते हैं।

स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने भी कार्यक्रम को लेकर आईएएनएस से अपने विचार साझा किए।

एक महिला ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता कोई नहीं है। उनके नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है और वे हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचते हैं। आने वाले समय में हम फिर उन्हीं को चुनेंगे।”

एक अन्य महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री 'मन की बात' में 'त्योहारों, संस्कृति और देश की उभरती हुई प्रतिभाओं' के बारे में बताते हैं, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है।

स्थानीय निवासी नीता थापा ने बताया, “आज प्रधानमंत्री ने पेड़-पौधों और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने उन छोटे गांवों का उल्लेख किया, जहां किसान मेहनत से प्रगति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के जरिए हमें ऐसे प्रेरक उदाहरणों की जानकारी मिलती है।”

वहीं, कार्यक्रम में शामिल एक ट्राइबल समुदाय के युवक ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री सरमा को आवेदन देने आया था, इस दौरान प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी सुना। यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी है। इसमें ऐसे लोगों का जिक्र होता है जिनकी उपलब्धियों के बारे में हम सामान्यतः नहीं जानते।”

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी