गुजरात: "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान में 42 हजार से ज्‍यादा महिलाओं को मिला लाभ

गुजरात:

दाहोद, 20 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के तहत अब तक 42 हजार से ज्‍यादा महिलाओं को शिविरों का लाभ मिल चुका है और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।

इस अभियान के तहत, राज्य भर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों के दौरान दाहोद के ही स्वास्थ्य मंदिरों में कुल 7755 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये स्थान जिला अस्पताल, उप-जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उप-केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं, जहां महिलाओं की किसी भी समस्या का निदान और उपचार किया जाएगा।

दाहोद के एडीएचओ डॉ. गिरवर बारिया ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान निक्षय मित्र पंजीकरण अभियान के अंतर्गत, टीबी रोगियों को गोद लेने और टीबी के विरुद्ध जन आंदोलन में सहयोग देने हेतु व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए "निक्षय मित्रों" का पंजीकरण किया जाएगा। ताकि हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

इस अभियान के दौरान महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में निजी अस्पताल, पीएमजेएवाई विशेषज्ञ और क्लीनिक भी शामिल होंगे।

डॉ. गिरवर बारिया ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू किया गया, जो पूरे देश में चल रहा है, और इसका एक हिस्सा हमारे दाहोद जिले में शुरू किया गया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय हर सितंबर में "पोषण माह" का आयोजन करता है, जो इसी अभियान के साथ मेल खाता है। "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान का "पोषण माह" के साथ जुड़ना मातृ, किशोर और बाल पोषण पर संयुक्त रूप से ध्यान देकर इसके प्रभाव को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

जाइडस मेडिकल की डॉक्‍टर भूमिका ठक्कर ने बताया कि पीएम मोदी के जन्‍मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के रूप में दाहोद में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान चलाया जा रहा है। जहां हम हमारे शिविर में आने वाली महिलाओं की जांच करते हैं।

एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि वह अपनी माताजी को "स्वच्छ नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत केंद्र पर दिखाने आई हूं। डॉक्‍टर ने चेकअप किया है, दो दिन के बाद दोबारा दिखाने आना है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीएससी