गणतंत्र दिवस से पहले सीबीआई के 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

गणतंत्र दिवस से पहले सीबीआई के 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट, निष्ठावान और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। इन सम्मानित कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं।

यह सम्मान देश की आंतरिक सुरक्षा, भ्रष्टाचार-निरोध, आर्थिक अपराधों की जांच और प्रशासनिक दक्षता में उनके उल्लेखनीय योगदान का प्रतीक है।

इस वर्ष विशिष्ट सेवा के लिए कुल छह अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए गए। इनमें दिल्ली जोन के जोन प्रमुख चंद्रशेखर वेणुपुल्लई (आईपीएस), सीबीआई मुख्यालय में एसपी (एडमिन) अमित श्रीवास्तव, नई दिल्ली के एससी-III में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश शर्मा, कोलकाता एसयू के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यति, गाजियाबाद स्थित सीबीआई अकादमी के सहायक सब इंस्पेक्टर चमन लाल तथा हैदराबाद एसीबी के हेड कांस्टेबल अमु गोल्ला शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में असाधारण पेशेवर दक्षता, ईमानदारी और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है।

वहीं सराहनीय सेवा के लिए 25 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इस सूची में विभिन्न जोन, शाखाओं और इकाइयों में कार्यरत आईपीएस अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, तकनीकी एवं प्रशासनिक कर्मचारी तथा फील्ड स्टाफ शामिल हैं। इनमें एससी जोन के जोन प्रमुख वेंकट सुब्बा रेड्डी चिन्नाकोंडु (आईपीएस), मुंबई एसीबी के उप महानिरीक्षक सदानंद शंकरराव दाते, नई दिल्ली एसीबी के उप कानूनी सलाहकार मनमोहन शर्मा, दीप्ति वशिष्ठ, सीबीआई, नई दिल्ली, नारिकोटे नंदिनी, कार्यालय अधीक्षक, सीबीआई चेन्नई, विनोद कुमार, सहायक सब-इंस्पेक्टर सीबीआई लखनऊ, नेत्रम चौरसिया, हेड कांस्टेबल, सीबीआई नई दिल्ली, पूरन मल गुर्जर, हेड कांस्टेबल, सीबीआई जयपुर सहित देशभर के कई महत्वपूर्ण कार्यालयों में तैनात अधिकारी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, तकनीकी और सहायक स्टाफ जैसे प्रोग्रामर, कार्यालय अधीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को भी उनके समर्पण, अनुशासन और सतत सेवा के लिए सम्मानित किया गया है। यह दर्शाता है कि सीबीआई में हर स्तर पर कार्यरत कर्मियों की भूमिका संगठन की सफलता में समान रूप से महत्वपूर्ण है।

सीबीआई नेतृत्व ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि संगठन की सामूहिक प्रतिबद्धता, पेशेवर मूल्यों और राष्ट्रसेवा की भावना का भी सम्मान है। यह उपलब्धि आने वाले वर्षों में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करेगी।

--आईएएनएस

एसएके/वीसी