भाजपा ने पूछा, 'कांग्रेस जीती तो ईसीआई ठीक और हारने पर गलत कैसे?'

BJP Leader

पटना, 25 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की जिसे आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा ने कांग्रेस से पूछा कि आखिर जीत में सब ठीक और हार में सब गलत कैसे हो सकता है? ये सवाल बिहार विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने आए सदस्यों ने उठाए। जिसके जवाब में कांग्रेस ने कहा "क्योंकि ये वोट चोरी का मामला है।"

बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर उन्हें पर्यटक बताया। कहा, "उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। राज्य की जमीनी हकीकत से ये लोग वाकिफ नहीं हैं। बिहार की जनता ने इन्हें से खारिज कर दिया है। ये लोग बेशक काले कपड़े पहनकर ड्रामेबाजी कर लें, लेकिन अब लोग इन्हें स्वीकार करने वाले नहीं हैं। अब ये लोग गुंडाराज करने पर आमादा हो चुके हैं, लेकिन अब प्रदेश की जनता इन्हें स्वीकार करने वाली नहीं है।"

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को 125 यूनिट बिजली देने का ऐलान किया, तो इन लोगों को मिर्ची लग गई। राहुल गांधी को प्रदेश के बारे में कुछ नहीं पता है। इनके दो-चार सलाहकार जो भी सलाह देते हैं, वो उसी पर चलते हैं। इन्हें बिहार के बारे में कुछ पता नहीं है।

जेडीयू विधायक विनय कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की मौजूदा स्थिति ऐसी हो चुकी है कि उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। उनकी हालत अब किसी 'बेचारे' जैसी हो चुकी है। यहां तक कि चुनाव आयोग ने भी उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर उन्हें ऐसे आरोप नहीं लगाने के लिए कहा है। चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इन लोगों की स्थिति बहुत अजीब हो चुकी है। जब ये लोग चुनाव जीत जाते हैं, तो इनके लिए चुनाव आयोग ठीक हो जाता है। लेकिन, जब इन्हें हार का मुंह देखना पड़ता है, तो ये लोग चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाने लग जाते हैं। आखिर ऐसा क्यों?

उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के कई विधायक चुनाव जीते हैं। आखिर कैसे जीते हैं? उसी चुनाव आयोग की ओर से तो विजयी घोषित कराए गए हैं। इस बीच, जब हम चुनाव जीत जाते हैं, तो ये लोग हमें बेईमान बताने लग जाते हैं। आखिर ऐसा कब तक होगा? अब अगर चुनाव आयोग हमारे इशारों पर काम करती, तो हम लोग पूरी सीट जीत जाते। हम इन लोगों के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ते। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमें हार का मुंह देखना पड़ा था। आज हम लोग जीत गए। ऐसे में चुनाव आयोग पर सवाल उठाना यह बताता है कि आप लोग अपनी हार पहले ही स्वीकार कर चुके हैं।

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने चुनाव आयोग की ओर से राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज करने पर कहा कि आयोग ऐसा करेगा। आयोग भला किसी के सही सुझाव को क्यों मानेगा? चुनाव आयोग ने तो सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग वोट की चोरी कर रहा है और निश्चित तौर पर आगे भी वो ऐसा ही करेगा। यह तो बर्दाश्त के बाहर है।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर