छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में उज्ज्वला योजना ने बदली गरीब महिलाओं की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में उज्ज्वला योजना ने बदली गरीब महिलाओं की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार

धमतरी, 26 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका प्रभाव आज देश के हर गांव, जिले और लाखों परिवारों में साफ दिखाई देता है। इन योजनाओं ने जमीनी स्तर पर लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है।

चाहे वह मुफ्त गैस सिलेंडर हो, पक्का घर हो, या फिर पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, सरकार का उद्देश्य गरीबों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना रहा है। इनमें से एक प्रमुख योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत गरीब परिवारों की महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से की गई थी। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें मिट्टी के चूल्हे और जीवाश्म ईंधन के धुएं से मुक्ति मिली है। योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन के रूप में एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना, महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करना और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम करना है।

छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले में इस योजना की बदौलत हजारों महिलाएं आज न केवल खुश हैं, बल्कि आत्मनिर्भर और स्वस्थ जीवन भी जी रही हैं।

धमतरी की एक लाभार्थी महिला ने बताया, "पहले हम मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते थे। धुआं आंखों में चला जाता था, जिससे आंखों में जलन और सांस की तकलीफ होती थी। बारिश के दिनों में तो खाना बनाना और भी मुश्किल हो जाता था। लेकिन उज्ज्वला योजना के तहत हमें मुफ्त गैस सिलेंडर मिला। अब खाना जल्दी और आसानी से बन जाता है। हम प्रधानमंत्री मोदी जी को दिल से धन्यवाद देते हैं।"

इसी तरह एक अन्य लाभार्थी महिला ने कहा, "पहले चूल्हे का धुआं हमारी सेहत पर बुरा असर डालता था। बच्चों को भी खांसी की शिकायत रहती थी। लेकिन अब गैस सिलेंडर मिलने से हम कम समय में खाना बना लेते हैं और धुएं की समस्या खत्म हो गई है। मोदी जी ने हम गरीबों की परवाह की, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।"

आपको बता दें, उज्ज्वला योजना ने न केवल ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी को आसान बनाया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। धमतरी जिले में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसमें हर गरीब परिवार को सम्मान और सुविधा के साथ जीने का अवसर मिल रहा है।

--आईएएनएस

एकेएस/एएस