टीजीआईएफ में भजन गायक की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल, 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' नया गाना रिलीज
मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का सॉन्ग 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' बुधवार को रिलीज हुआ। इसमें विक्की एक भक्ति संगीत गायक भजन कुमार की भूमिका में हैं। वह विभिन्न आयोजनों में भगवान कृष्ण के भजन गाकर अपनी जीविका चलाता है।