सलमान खान को प्रेरणादायक मानते हैं फिटनेस सेंसेशन गुरु मान
मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिटनेस आइकन गुरु मान में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ कई उल्लेखनीय समानताएं हैं और ये फिटनेस के प्रति उनके साझा जुनून से कहीं आगे है। ये समानताएं इस बात की जानकारी देती हैं कि मान की यात्रा को किसने प्रेरित किया।