'सावी की सवारी' सितंबर में होगा बंद, फरमान हैदर, समृद्धि शुक्ला ने की पुष्टि
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। 'सावी की सवारी' में नित्यम डालमिया और सावी की मुख्य भूमिका निभाने वाले टेलीविजन स्टार फरमान हैदर और समृद्धि शुक्ला ने पुष्टि की है कि उनका शो सितंबर में बंद हो जाएगा।