अल पचीनो और नूर अलफल्लाह के अलग हाेने की खबरों के बीच अभिनेता के प्रवक्ता ने कहा-दोनों साथ हैं
लॉस एंजेलिस, 8 सितंबर (आईएएनएस)। अल पचीनो और उनकी प्रेमिका नूर अल्फल्लाह के अलग होने की खबरों के बीच अब 83 वर्षीय अभिनेता के प्रवक्ता का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अब भी साथ हैं।