'वंडरलस्ट' इवेंट में यूएसबी-सी, आईओएस 17 के साथ आईफोन 15 का अनावरण कर सकता है एप्पल
सैन फ्रांसिस्को, 10 सितंबर (आईएएनएस)। एप्पल आईफोन 15 सीरीज, आईओएस 17, एप्पल वॉच और अन्य प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क में अगला बड़ा कार्यक्रम "वंडरलस्ट" आयोजित कर रहा है।