परिचालन बंद करने के बाद सुपरपैडेस्ट्रियन 20 हजार ई-स्कूटर की करेगा नीलामी
सैन फ्रांसिस्को, 4 जनवरी (आईएएनएस)। इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी सुपरपेडेस्ट्रियन ने परिचालन बंद कर दिया है और इस महीने के अंत में अन्य उपकरणों के साथ 20,000 से अधिक ई-स्कूटरों को नीलामी में रखेगी।