यूट्यूब पर गूगल के जेमिनी एआई डेमो वीडियो को लेकर उठ रहे सवाल
सैन फ्रांसिस्को, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। गूगल ने अपना जेमिनी नाम से नया एआई मॉडल लॉन्च किया, लेकिन कंपनी का वीडियो जिसका टाइटल "हैंड्स-ऑन विद जेमिनी: इंटरेक्शन विद मल्टीमॉडल एआई" था, जिसे केवल एक दिन में 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया, वह काफी हद तक नकली हो सकता है।