रियलमी के 'टॉप परफॉर्मर' जीटी 6टी की बढ़ रही डिमांड, 28 मई को अर्ली एक्सेस अमेजन सेल
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। रियलमी जीटी सीरीज नए रियलमी जीटी 6टी के साथ चर्चाओं में बना हुआ है। पावरफुल चिपसेट, सुपर-फास्ट चार्जिंग और अपने सेगमेंट में सबसे बड़े वीसी कूलिंग सिस्टम के फीचर्स के साथ, रियलमी ने इसे "टॉप परफॉर्मिंग ट्रियो" करार दिया है।