एटेरो की मेटलमंडी मई 2025 तक 1,000 टन स्क्रैप के दैनिक लेन-देन में करेगी मदद
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अग्रणी क्लीनटेक कंपनी एटेरो ने बुधवार को एक अभिनव डिजिटल एआई-संचालित प्लेटफ़ॉर्म मेटलमंडी लॉन्च किया। इसे असंगठित धातु स्क्रैप उद्योग में संगठन और दक्षता लाने के लिए डिजाइन किया गया है।