बजट के बाद टॉप गियर में शेयर बाजार, पिछले 6 वर्षों में दर्ज की सबसे बड़ी तेजी
मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में बजट के बाद शानदार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 728 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 81,332 और निफ्टी 303 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 24,834 पर बंद हुआ। यह लगातार आठवां हफ्ता था, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।