वर्ल्ड आईवीएफ डे 2025 : टूटते सपनों को संजीवनी देती तकनीक, जानें विशेषज्ञ की राय
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। आज, 25 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड आईवीएफ डे मनाया जा रहा है। यह दिन उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है, जो संतान सुख की चाहत में संघर्षरत हैं। यह दिन खास तौर पर इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 25 जुलाई 1978 को पहला आईवीएफ बेबी जन्मा था। तब से लेकर अब तक यह तकनीक करोड़ों जीवनों को खुशियों से भर चुकी है।