इगोर स्टिमैक ने 49वें किंग्स कप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने 7-10 सितंबर, 2023 तक चियांग माई, थाईलैंड में होने वाले 49वें किंग्स कप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।