प्राकृतिक आनंद और जैव विविधता का अड्डा है दुर्ग का तालपुरी नगरवन
दुर्ग, 16 अगस्त (आईएएनएस)। प्रकृति इंसान ही नहीं पक्षियों की जिंदगी में नया रंग घोल देती है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई के बीच बनाया गया तीन सौ एकड़ का वन (जंगल) प्राकृतिक आनंद और जैव विविधता के अड्डे में बदल गया है। जहां आमजन को सुख की अनुभूति होती है तो वही पक्षियों की चह-चहाहट उसे कई गुना बढ़ा देती है।