हिमाचल में क्षमता का विस्तार करेगा स्टीलबर्ड, ब्लूटूथ हेलमेट करेगा लॉन्च
चेन्नई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 60 साल पुराने स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड में काम प्रगति पर है। इसमें 105 करोड़ रुपये की लागत से प्रतिदिन 50,000 हेलमेट की उत्पादन क्षमता बढ़ाना, तमिलनाडु में एक नए संयंत्र की खोज करना, अपनी खुदरा पहुंच का विस्तार करना, ब्लूटूथ वेरिएंट सहित प्रीमियम हेलमेट की एक रेंज लॉन्च करना शामिल है।