भारत-ईयू एफटीए से नए रोजगार सृजित करने में मिलेगी मदद, श्रम केंद्रित उद्योगों को होगा फायदा : आशीष चौहान
मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ और एमडी आशीष चौहान ने मंगलवार को कहा कि भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) से देश के अधिक श्रम उपयोग वाले सेक्टर्स को पहले के मुकाबले आसानी से बाजार पहुंच मिलेगी और इससे देश में नए रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी।