भूकंप के बाद कच्छ पुनर्निर्माण से लेकर ऑपरेशन गंगा तक, पीएम मोदी के लिए सर्वोपरी रही मानव सेवा

भूकंप के बाद कच्छ के पुनर्निर्माण से लेकर ऑपरेशन गंगा तक, पीएम मोदी के लिए सर्वोपरी रही मानव सेवा

कच्छ, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा मानवता की सेवा और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा है। वर्ष 2001 में गुजरात के कच्छ में आए भयानक भूकंप में पूरा क्षेत्र तबाह हो गया था और हर तरफ तहस-नहस हो चुकी बिल्डिग के खंडहर दिखाई दे रहे थे।

तब गुजरात के मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने भूकंप में बर्बाद हो चुके कच्छ के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया और वहां जनजीवन को सामान्य करने, तबाह हो चुके इन्फ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों को फिर से बनाने में पूरी ताकत लगा दी।

सामाजिक कार्यकर्ता भरतभाई संघवी के अनुसार, मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की कच्छ के पुनर्विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का ही यह परिणाम है कि आज कच्छ देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे जिलों में से एक है। यह अब उद्योग, व्यापार, कृषि और पर्यटन का एक समृद्ध केंद्र बन चुका है।

वहीं, पूर्व सूचना आयुक्त उदय माहूरकर ने कहा कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी, तब भी उन्होंने अपने नागरिकों की सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता दी। देश ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में 2022 में चलाए गए 'ऑपरेशन गंगा' के जरिए यूक्रेन में फंसे करीब 18 हजार भारतीय नागरिकों व छात्रों की सकुशल वतन वापसी सुनिश्चित की।

यूक्रेन से अहमदाबाद लौटी मेडिकल छात्रा भार्गवी पटेल ने बताया कि कच्छ के पुनर्निर्माण और वहां के नागरिकों का जीवन समृद्ध बनाने के लिए किए गए प्रयासों और विदेश में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर चलाए गए कई अभियानों ने जाहिर किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी हर भूमिका में देश और देशवासियों के हित को सबसे ऊपर रखा है।

--आईएएनएस

मोहित/एएस