भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता रोजगार को देगा बढ़ावा, किसानों, निर्यातकों के लिए खुलेगा संभावनाओं का द्वार: वित्त विशेषज्ञ अजय रोटी

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता रोजगार को देगा बढ़ावा, किसानों, निर्यातकों के लिए खुलेगा संभावनाओं का द्वार: वित्त विशेषज्ञ अजय रोटी

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) दोनों देशों के आर्थिक संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है। वित्त विशेषज्ञ अजय रोटी के अनुसार यह समझौता भारतीय किसानों, निर्यातकों, रत्न एवं आभूषण उद्योग, तकनीकी पेशेवरों और रासायनिक कंपनियों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। साथ ही, यह दोनों देशों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को और मजबूत करेगा।

अजय रोटी ने बताया कि यह समझौता भारतीय किसानों और निर्यातकों के लिए कई अवसर लेकर आया है। इस समझौते से ब्रिटेन को बाजरा, कटहल और समुद्री खाद्य जैसे कई कृषि उत्पादों का शून्य-शुल्क निर्यात संभव हो गया है, जिससे भारतीय किसानों को लाभ होने की संभावना है। महत्वपूर्ण बात यह है कि छोटे किसानों की सुरक्षा के लिए डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को संरक्षित किया गया है। यह एक बेहतरीन कदम है, जो कृषि निर्यातकों को लाभ पहुंचाते हुए घरेलू हितों की रक्षा करता है।

उन्होंने आगे कहा का कि सोने के आभूषणों के निर्यात में ढील दी गई है, जो भारतीय रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए सकारात्मक है। इस समझौते के तहत न केवल कच्चे सोने, बल्कि भारत से तैयार आभूषणों के निर्यात को भी बढ़ावा मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रासायन क्षेत्र भी इस समझौते से लाभान्वित होगा। ब्रिटेन में शून्य-शुल्क पहुंच से भारतीय रासायनिक कंपनियों के निर्यात में वृद्धि होगी। साथ ही, निवेश और कार्यबल गतिशीलता में दी गई ढील से ये कंपनियां वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में और गहराई से एकीकृत हो सकेंगी। यह भारतीय रासायनिक उद्योग को वैश्विक मूल्य श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने में मदद करेगा।

अजय रोटी ने आगे कहा कि यह समझौता दोनों देशों में हजारों नए रोजगार पैदा करेगा। भारतीय कंपनियों का ब्रिटेन में विस्तार और ब्रिटिश कंपनियों का भारत में निवेश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा। अधिक बाजार पहुंच से भारत में उत्पादन बढ़ेगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

वित्त विशेषज्ञ अजय रोटी का मानना है कि यह समझौता न केवल आर्थिक बल्कि भू-राजनीतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। यह समझौता वैश्विक मंच पर ब्रांड मोदी और ब्रांड इंडिया को और मजबूत करता है। यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह समझौता भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और दोनों देशों के नागरिकों के लिए समृद्धि के नए द्वार खोलेगा।

--आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी