अनुपम खेर ने शेयर की 2016 की यादें, सतीश कौशिक को याद कर हुए भावुक

अनुपम खेर ने शेयर की 2016 की यादें, सतीश कौशिक को याद कर हुए भावुक

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने-माने और अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर हमेशा अपने व्यक्तित्व और काम से लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी पुरानी यादें और खास पलों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इन दिनों पुराने पलों को याद करना और उनके फोटो शेयर करना एक ट्रेंड बन गया है, और अनुपम खेर भी इससे पीछे नहीं हैं।

मंगलवार को उन्होंने 2016 की कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट कीं। इस पोस्ट में उनके साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी नजर आए।

इन तस्वीरों में अनुपम खेर कई बॉलीवुड सितारों के साथ पोज देते हुए दिखे। सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे बड़े नाम उनके साथ तस्वीरों में दिखाई दिए। इसके अलावा, उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो और जेरार्ड बटलर के साथ भी कुछ यादगार पल साझा किए।

इस पोस्ट में अनुपम खेर अपने परिवार के साथ भी नजर आए। उनकी मां दुलारी और अभिनेता भाई राजू खेर तस्वीरों में उनके साथ दिखे। लेकिन इन सभी तस्वीरों में फैंस का ध्यान एक तस्वीर पर गया, जिसमें अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक के साथ नजर आए। इस तस्वीर में उनके दोस्त और सह-कलाकार अनिल कपूर भी हैं। सतीश कौशिक का निधन मार्च 2023 में गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ था। उन्होंने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी।

अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती लंबे समय तक रही। वह अक्सर दिवंगत अभिनेता के साथ फोटो साझा करते रहते हैं।

पिछले साल अक्टूबर में, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक लंच पार्टी की झलक साझा की थी। इस मौके पर वह सतीश कौशिक की बेटी वंशिका के साथ नजर आए, और दोनों ने मिलकर कई गेम्स खेले। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वंशिका को वीडियो बनाने के लिए पहले मनाना पड़ा, जिसके बाद वह इसके लिए राजी हुईं।

--आईएएनएस

पीके/एएस