नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 5 जनवरी को दिन सोमवार है। इस दिन भद्रा का साया रहने वाला है।
भद्रा रात 8 बजकर 53 मिनट से लेकर अगली सुबह 7 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। भद्रा काल में किसी भी तरह के शुभ काम को करने से बचें, क्योंकि माना जाता है कि भद्रा में किया गया शुभ काम भी अशुभ परिणाम देता है। वहीं द्वितीया तिथि भी सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि का आगमन रहेगा। तो चलिए आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं।
शुभ मुहूर्त की बात करें तो अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। अमृत काल मुहूर्त शाम 7 बजकर 29 मिनट से लेकर 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से लेकर 2 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। वहीं ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 26 मिनट से लेकर 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।
अशुभ मुहूर्त की बात करें तो राहुकाल सुबह 8 बजकर 33 मिनट से लेकर 9 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। गुलिक काल दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से लेकर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा, जबकि यमगण्ड काल सुबह 11 बजकर 9 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। दुर्मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से लेकर 1 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। आडल योग 5 जनवरी को नहीं लगेगा।
बात अगर सोमवार की करें तो सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 38 मिनट पर होगा। बात अगर चन्द्रोदय की करें तो वह शाम 7 बजकर 49 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 6 जनवरी की सुबह 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। रविवार के दिन दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा। सोमवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा न करें। माना जाता है कि दिशाशूल दिशा वर्जित दिशा होती है। अगर बहुत जरूरी कार्य है तो दही, जीरा और दर्पण देखकर ही यात्रा पर निकलना चाहिए, इससे नकारात्मक प्रभाव कम हो जाते हैं।
--आईएएनएस
पीएस/एएस