दिल्ली विधानसभा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, भाजपा नेता बोले, 'नहीं चुका सकते उनका कर्ज हम'

CM Rekha Gupta

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा ने शहीदों को नमन करते हुए दिल्ली के विकास और बजट सत्र पर अपनी बात रखी।

विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेकर दिल्ली सरकार उनके सपनों का भारत बनाएगी।

उन्होंने कहा, “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले , वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।”

गुप्ता ने विधायकों और मंत्रियों की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शहीदों के सपने साकार होंगे। उन्होंने बजट सत्र की तैयारियों का भी उल्लेख किया। गुप्ता के मुताबिक, रविवार से शुरू हो रहे सत्र का पहला दिन होगा और 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र में सीएजी की रिपोर्ट भी सामने आएगी।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शहीदों को देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत की वजह से ही आज देश आजाद है। सिरसा ने कहा कि इन शहीदों का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता।

उन्होंने दिल्ली के आगामी बजट को ऐतिहासिक करार दिया। सिरसा के अनुसार, “यह 27 साल बाद पहला ऐसा बजट होगा जो बिना बेईमानी और बहानों के होगा। यह दिल्ली के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।”

उन्होंने दावा किया कि यह बजट पीएम मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करने की दिशा में एक कदम होगा। सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर पिछले दस साल में दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया और कहा कि अब भाजपा के हाथों में सरकार आने से बदलाव दिखेगा।

मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस दिन को ऐतिहासिक बताया और विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शाम को शहीदी पार्क में शहीदों की याद में संगीत संध्या का आयोजन होगा। मिश्रा ने कहा, “हम शहीदों से प्रेरणा लेते हैं और उनके सम्मान में काम करते हैं।”

उन्होंने बजट को दिल्ली के निर्माण का आधार बताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे खास तरीके से तैयार किया है। मिश्रा ने दावा किया कि यह बजट दिल्ली को नई दिशा देगा।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर