सुशील मोदी को पद्म भूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर पत्नी जेस्सी मोदी ने जताया सरकार का आभार

Sushil Modi's wife Jessie Modi

पटना, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के कद्दावर राजनेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है।

इस पर सुशील मोदी की पत्नी जेस्सी मोदी ने आईएएनएस से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का धन्यवाद किया।

जेस्सी मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार सुशील मोदी के लंबे समय के कठिन परिश्रम का सम्मान है। उन्होंने बताया कि सुशील मोदी ने हमेशा आम आदमी के भले के लिए काम किया और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका काम ग्राउंड लेवल पर था, जिसमें उन्होंने वित्तीय सुधार, जीएसटी का कार्यान्वयन और राज्य के विकास के लिए अनेक कदम उठाए।

उन्होंने यह भी कहा कि सुशील मोदी का जीवन युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। वह बिना किसी स्वार्थ के समाज सेवा में लगे रहे और लोगों के लिए अपना समय और ऊर्जा समर्पित की।

जेस्सी मोदी ने यह उम्मीद जताई कि वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियां उनके कार्यों से प्रेरित होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि सुशील जी ने हमेशा समाज के कल्याण के लिए काम किया। उन्होंने हमेशा लोगों के हितों को तवज्जो दी है। सुशील मोदी के जीवन से समाज के सभी वर्गों के लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा, "पद्म भूषण पुरस्कार से सुशील मोदी के काम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। उनका योगदान हर क्षेत्र में था, खासकर स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक कार्यों में।"

--आईएएनएस

एसएचके/एएस