फिल्म 'पेकिंग मैन : मानव का अंतिम रहस्य' का एडवांस प्रीमियर यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित

Advance premiere of the film 'Peking Man: Man's Last Mystery' held at UNESCO Headquarters

बीजिंग, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी), फ्रांस के नेशनल टेलीविजन ग्रुप और फ्रांस की 10.7 प्रोडक्शन कंपनी आदि द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित चीनी-फ्रांसीसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'पेकिंग मैन : मानव का अंतिम रहस्य' का एडवांस प्रीमियर 19 दिसंबर की रात फ्रांस के पेरिस में स्थित यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित किया गया।

सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार मंत्रालय के उप मंत्री, सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग ने वीडियो भाषण दिया। यूनेस्को के उप महानिदेशक छू शिंग, फिल्म के फ्रांसीसी निर्माता एलवीएमएच ग्रुप के निदेशक एंटोनी अरनॉल्ट, फिल्म के निर्देशक जैक्स मालाटेरे आदि चीनी और फ्रांसीसी मेहमानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भाषण दिए।

इस कार्यक्रम में चीन और फ्रांस के सांस्कृतिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों से 700 से अधिक मेहमानों ने भाग लिया। शेन हाईश्योंग ने कहा कि 'पेकिंग मैन : मानव का अंतिम रहस्य' ने मानव विकास के 20 लाख वर्षों का इतिहास दिखाया और इस पूर्वी भूमि में प्राचीन मनुष्यों की जादुई कहानियों को पुन: प्रस्तुत किया। इस फिल्म में व्यक्त विषय की तरह ही, प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक मनुष्य की साझा नियति रही है।

मानव सभ्यता की प्रत्येक प्रगति लोगों के बीच सूचना और ज्ञान के प्रसारण, आदान-प्रदान और पारस्परिक सीखने से अविभाज्य है। यूनेस्को के उप महानिदेशक छू शिंग ने कहा कि 'पेकिंग मैन : मानव का अंतिम रहस्य' दुनिया को साबित करता है कि हमारी मानव उत्पत्ति का इतिहास अलग-थलग नहीं है, बल्कि परस्पर जुड़ा हुआ और अन्योन्याश्रित है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस