यूपी में आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान को रोकने के होंगे इंतजाम

लखनऊ, 24 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए काम कर रही है। इसके लिए सरकार ऊंची बिल्डिंगों पर लाइटनिंग अरेस्टर्स या लाइटनिंग रॉड लगाएगी, जो खराब मौसम में आसमानी बिजली को आकर्षित कर उसे सीधे जमीन के अंदर पहुंचा देगी। इससे न सिर्फ लोगों की जान बचाई जा सकेगी, बल्कि बिजली गिरने से होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकेगा।