व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ लगी पुतिन की तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ लगी पुतिन की तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान

वॉशिंगटन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस संवाददाता और पीबीएस रिपोर्टर एलिजाबेथ लैंडर्स ने बताया कि व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की एक फोटो लगाई गई है। इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है।

पीबीएस रिपोर्टर लैंडर्स ने कहा कि यह तस्वीर हाल ही में रेनोवेट किए गए पाम रूम में लगाई गई है। यह वेस्ट विंग को एग्जीक्यूटिव रेसिडेंस से जोड़ने वाला एक वेटिंग एरिया है। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति और पुतिन की तस्वीर के अलावा ट्रंप और उनकी पोती की एक फैमिली फोटो भी लगाई गई है। इस फैमिली फोटो से ठीक ऊपर पुतिन और ट्रंप की फोटो है।

इस तस्वीर में ट्रंप और पुतिन पिछले साल अलास्का के एंकोरेज में अपने समिट में साथ-साथ चलते हुए दिख रहे हैं। बीते साल अगस्त 2025 में ट्रंप और पुतिन ने अलास्का में एक मुलाकात की थी। इस मुलाकात की फोटो अमेरिकी राष्ट्रपति ने अगस्त में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई थी और उन्होंने कहा था कि यह फोटो उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भेजी थी।

पाम रूम पब्लिक टूर का हिस्सा नहीं है, लेकिन वेस्ट विंग में आने वाले अधिकारियों और पत्रकारों के लिए मेन लॉबी का काम करता है। इसे सितंबर 2025 में ग्रीनहाउस-स्टाइल लाउंज से बदलकर फॉर्मल रिसेप्शन एरिया में बदल दिया गया।

लैंडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वेस्ट विंग को घर से जोड़ने वाले वेस्टिब्यूल एरिया में मैंने एक और चीज देखी जो मैंने पहले नहीं देखी थी, अलास्का में गर्मियों में हुई मीटिंग में राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की एक फ्रेम की हुई फोटो। नीचे वाली फोटो में प्रेसिडेंट ट्रंप अपनी एक पोती के साथ हैं।"

ट्रंप के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तस्वीरें व्हाइट हाउस में दिखाना और घुमाना आम बात है। रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, ट्रंप ने यूक्रेन विवाद में शांति की रुकी हुई कोशिशों के लिए पुतिन की आलोचना की। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनके व्यक्तिगत तालमेल की सराहना भी की है।

2022 में यूक्रेन विवाद के बढ़ने के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच पहली आमने-सामने की मीटिंग अगस्त 2025 में अलास्का में हुई थी। हालांकि, इस मुलाकात का कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिला, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच अब भी युद्ध जारी है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम