देश भर के 5 विश्वविद्यालयों में बुधवार को ‘युवा शक्ति भारत की शक्ति’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज यानि एआईयू की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं को भारत की विविधता में एकता और नागरिक मूल्यों, साथ ही देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई गई। पांच विश्वविद्यालयों में अहमदाबाद की बाबा साहेब अंबेडकर ओपेन यूनिवर्सिटी, दिल्ली की हमदर्द यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु का रमैया विश्वविद्यालय, जम्मू-कश्मीर की कश्मीर यूनिवर्सिटी और अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित हिमालयन यूनिवर्सिटी शामिल थीं। ऑपरेशन सिंदूर और देश की अखंडता को समर्पित इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
‘युवा शक्ति भारत की शक्ति’ के तहत युवाओं को दिलाई गए एकजुटता की शपथ
Updated: May 28, 2025 9:46 PM